
धूम धाम से मनाई गयी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर के पं० दीन दयाल इण्टर कॉलेज में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी तथा आज़ादी के लिए अपना प्राणोत्सर्ग कर देने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ० सिंह ने कहा कि नेताजी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उनका सम्पूर्ण जीवन माँ भारती की सेवा में समर्पित रहा।आई०सी०एस० जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने के बावजूद भी नेताजी ने सरकारी नौकरी की अपेक्षा देश सेवा को सर्वोपरि रखा।आज़ाद हिंद फौज का गठन कर देश को विदेशी आक्रांताओं के चंगुल से आज़ाद कराने हेतु नेता जी जीवन पर्यंत प्रयत्नशील रहे। यह उनकी लोकप्रियता का ही प्रमाण है कि जापान जाते समय वायु दुर्घटना में उनके निधन की खबर पर देशवासियों को विश्वास नहीं हुआ।अधिकांश लोगों का मत था कि नेताजी वायुयान दुर्घटना के बाद भी कई वर्षों तक जीवित रहे। इस अवसर पर संस्था के आनंद प्रकाश राव, घनश्याम राव, जितेन्द्र वर्मा,अशोक तिवारी,वासुदेव प्रजापति, उमा वर्मा,नीलम प्रजापति ,शैल कुमारी,ऐश्वर्या आदि शिक्षक-शिक्षिकायें तथा छात्र उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल